CSK vs DC, IPL 2021 : Suresh Raina smashes comeback fifty against Delhi in Mumbai | वनइंडिया हिंदी

2021-04-10 143

Chennai Super Kings posted 188/7 after Sam Curran was dismissed for 34 on the final ball of the innings. Curran and Ravindra Jadeja added 51 runs in 27 balls after Avesh Khan cleaned up MS Dhoni for a duck. Suresh Raina was the star of the show hammering 54 runs before getting run out. Avesh Khan produced the goods with the ball for Delhi Capitals, registering figures of 2/23 in his 4 overs. Rishabh Pant's DC won toss against MS Dhoni's CSK in the 2nd game of the 2021 edition of Indian Premier League.

सुरेश रैना, एक आईपीएल सीजन छूटने के बाद खेलने आए थे. और आते ही छा गए. आईपीएल सीजन 14 के अपने पहले ही मैच में सुरेश रैना ने कमाल की पारी खेली. खूब चौके छक्के लगाए. सुरेश रैना 54 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए. 150 का स्ट्राइक रेट रहा. आपको बता दें, सुरेश रैना ने सुरेश रैना ने महज 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन, अपनी पारी को लम्बी खींच नहीं सके. और 54 रन बनाकर रन आउट हुए.रैना इस मुकाबले में अपने पुराने अंदाज में दिखे. और खूब बड़े-बड़े शॉट्स बिना किसी हिचकिचाहट के लगाते हुए दिखे. सुरेश रैना की पारी ने कहीं न कहीं चेन्नई की पतझड़ को रोक डाला. क्योंकि टीम के दोनों ही ओपनर जल्दी ही आउट हो गए थे. ऐसे में मोइन अली और सुरेश रैना ने जिम्मेदारी संभालते हुए पारी को सम्भाला. और बड़े शॉट्स लगाकर स्कोर को आगे लेकर गए. आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

#SureshRaina #MoeenAli #Ashwin